भोपाल। देशभर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है ऐसे में कोरोना को हराना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है इसके लिए सभी को एकजुट होकर कोरोना से जंग लड़नी होगी तभी राहत मिलने की उम्मीद बढ़ेगी। इसी बीच कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे एवं वर्तमान विधायक जीतू पटवारी ने राजनीति से ऊपर उठकर एक सराहनीय और दूसरे राजनेताओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र जारी करते हुए अपने 1 वर्ष का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।साथ ही उल्लेख किया है कि उक्त राशि से इंदौर में निर्धन और असहाय कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए रेमडेसीवर इंजेक्शन खरीद कर उनका इलाज कराएं। जीतू पटवारी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हम कोरोना से लड़ेंगे और जीतेंगे भी मुझे पूरा विश्वास है। जीतू पटवारी के इस कदम की सभी लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि यह समय भारत में विपदा का समय है और ऐसे समय में हम सभी को एकजुट होकर इसका सामना करना है।
