शिवपुरी। जिले की पिछोर तहसील में आज अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, एसडीएम के आर चौकीकर एवं समस्त अधिकारीगण पिछोर ने नगर भ्रमण कर कोरोना मरीजो का घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं कहा की धारा 144 के नियमों का पालन करें, कोई भी घरों से बाहर ना निकले, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करे, बाहर से आने जाने बाले लोगों की तत्काल सूचना दें, संकमण के लक्षण होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर तत्काल जाँच कराए।
