शिवपुरी। जिले में 01 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिको को कोविड.19 का टीकाकरण किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि पोर्टल पर के माध्यम से आप अपना पंजीयन करायें। पंजीयन के लिए बटन क्लिक कर प्राप्त करें एवं दर्ज करें। फिर वेरीफाई करें। पंजीयन कराने के दौरान एक आईण्डीण्प्रूफए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, वोटर कार्ड, सिलेक्ट कर आईण्डीण्क्रमांक दर्ज करें। अपना नाम जेंडरए जन्म का वर्ष की प्रविष्टि करें। शयूडल नॉउ का बटन दबायें एवं अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें। टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है।