एक जिला ऐसा भी जहाँ 310 गांवों में नही एक भी संक्रमण, ग्रामीणों ने स्वयं लगाया जनता कर्फ्यू, नियम तोड़ने वालों पर की जाती है जुर्माने की कार्रवाई/ mp news

 





भोपाल। कटनी में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मरते मरीजों के बीच जिले के 310 गांव ऐसे भी जहां कोरोना नहीं पहुंच पाया है या फिर ये कहा जाए कि ग्रामीणों की समझदारी ने कोरोना को गांव में घुसने का मौका ही नहीं दिया। ग्रामीणों ने जनता कर्फ्यू से लेकर गांव के प्रवेश द्वार तक को बंद कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन भी सख्ती से कर रहे है। जिसका नतीजा यह है कि गांव में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। इन गांव में जो भी व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ गांव में ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है।




जानकारी के अनुसार जिले में 407 ग्राम पंचायतों में 310 गांव ऐसे है जहां पर कोरोना के एक्टिव केस नहीं है। 84 गांव ऐसे हैं जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 से चार के बीच है जबकि 13 गांव ऐसे हैं जहां पर 5 से ज्यादा एक्टिव केस है। आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों में अधिक फैल रहा है।





कोरोना संक्रमण से गांव की सुरक्षा और बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित करने को लेकर ग्रामीणों की प्रतिबद्धता का उदाहरण कुछ दिन पहले ढीमरखेड़ा विकासखंड के बिचुआ गांव में देखने को मिला था। जहां पर ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन करने गई टीम को गांव के अंदर नहीं जाने दिया था और वैक्सीनेशन कराने से भी इंकार कर दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में कोरोना नहीं है। गांव में बाहर से लोग नहीं आएंगे तो कोरोना भी नहीं आएगा।




कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के अनुसार कटनी जिले के 310 गांव ऐसे हैं जहां कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। कुछ गांव में मामले हैं भी तो संख्या बहुत कम है। गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए ग्रामीण अभी भी प्रयासरत् हैं। बाहरियों का प्रवेश रोकने से लेकर गांव के अंदर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय अपना रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.