शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के जगतपुर स्थित एक छात्रावास में छात्रों को परोसी गई सब्जी में मेंढक मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुस्साए छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। छात्रों ने छात्रावास प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खाने की थाली में परोसी गई सब्जी में एक मेंढक पड़ा हुआ है। वीडियो बनाने वाले छात्रों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है, जब उन्हें खाने में यही सब्जी परोसी गई थी। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही पहले भी होती रही है, लेकिन इस बार हद पार हो गई।
छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रावास में मिलने वाला खाना अक्सर घटिया गुणवत्ता का होता है। उन्होंने कहा कि खाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है, और कई बार कीड़े-मकोड़े भी निकल चुके हैं। छात्रों ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने इस बारे में शिकायत की, तो छात्रावास प्रबंधन ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया।
इस घटना के बाद से छात्रों में भारी गुस्सा है और उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्रों का कहना है कि यह उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।