शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसायकल से अवैध शराब बोरी में भरकर ककरई तिराहा धोरिया रोड़ तरफ कहीं लेकर जा रहें है मुखबिर सूचना पर से पुलिस शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी दिनेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलौक सिंह भदौरिया के नेत्रृत्व में पुलिस टीम सउनि हरिओम शर्मा,प्रआर राजेन्द्र यादव,आर. ऋषिकेश त्यागी द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी, दबिश के दौरान दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए स्थान तरफ मोटरसायकल से जाते हुए दिखे पुलिस टीम द्वारा मोटरसायकल का पीछा किया तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर उसनेे अपना नाम शिवसिंह पुत्र जन्ना रावत उम्र 25 साल ,उदय पुत्र मंशा रावत निवासीगण ग्राम टांेगरा का होना बताया ,जिनके कब्जे से नीले रंग की बोरी में से 7 कार्टून जिसमें 350 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के कीमत 24500 रूपये एवं एक मोटरसायकल डिस्कवर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं 236/18,धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
