पोहरी- राजनीति में कब, कौन और क्या निर्णय ले ले इसकी गारंटी तो राजनीति के चाणक्य भी नहीं ले सकते । राजनीति में राजनेता पल में पार्टी, संगठन के प्रति निष्ठा को ठुकरा दे,इसके बारे में भविष्यवाणी करना आज की राजनीति में बेईमानी होगी । चुनावी समर नजदीक है और इस समर में उतरने के लिए योध्दा अपने- अपने आकाओं की परिक्रमा करने के अलावा जनता को अपने पक्ष में करने के लिए भगवान की तरह तवज्जों दे रहे हैं । यह भी सच है कि "एक अनार और सौ बीमार वाली" कहावत राजनीति में चरितार्थ है, क्योंकि टिकिट तो किसी एक को ही मिलेगा और टिकिट के लिए हाथ पैर मारने वाले अनेक हैं । हाथ पैर क्यों न मारे ,संसार में उनको ही हासिल होता है जो प्रयास करते हैं, हाथ पर हाथ धरे रहने से कुछ भी हासिल नहीं होता है ।
आजकल पोहरी विधानसभा क्षेत्र में एक नई खबर से राजनीतिक गलियारे और चौपाल गर्म है, वो खबर ये है कि कमल दल से टिकिट के लिए ताल ठोक रहे भटनावर वाले पंडित जी ने एलान ए जंग कर दिया है कि दल उन्हें तवज्जो दे या न दे वो तो मैदान में कूदेंगे ही फिर चाहे हाथ कुछ भी लगे । ये पंडित जी वर्तमान में जनपद सदस्य हैं और जनपद अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने बहुत मशक्कत की लेकिन कांग्रेस की ओर से विधानसभा के लिए ताल ठोक रहे एक युवा से अध्यक्ष पद को हार बैठे थे । पंडित जी के नजदीकी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडित जी का कहना है कि कमल दल के लिए उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्य तन मन और धन से किया है, उन्हें भरोसा है कि पार्टी उन्हें तवज्जो देगी और वे पूर्णतः आश्वस्त हैं कि टिकिट उन्हें ही मिलेगा । एक सवाल कि टिकिट न मिलने की स्थिति में अगला कदम क्या होगा,के जबाव में उनका कहना है कि टिकिट मिले या न मिले वे तो चुनाव लड़ेंगे ही । एक और पंडित ने भोपाल में बरिष्ठ नेतृत्व के सामने भी यही कहा है कि यदि उनको टिकिट नहीं दिया तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं । वर्तमान विधायक अपने विकास कार्यों और पार्टी में पकड़ से आश्वस्त हैं पार्टी उन्हें तीसरी पारी के लिए फिर मौका देगी । यदि पंडित जी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मौदान में आते हैं तो मुकाबला बड़ा ही रोचक और समीकरण बदलने वाला होगा लेकिन ऐसे में पहले से ही संकट से जूझ रही पार्टी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो सकती है । अब ये तो भविष्य के गर्त में है कि पंडित जी अपने निर्णय पर कितने अडिग होंगे लेकिन फिलहाल तो राजनीतिक गलियारे चर्चाओं में गर्म है ।
टिकिट नहीं तो निर्दलीय मैदान में होंगे पंडित जी
0
Wednesday, September 26, 2018