श्योपुर-सरकार लगातर विकास की बात करती है एक करोड़ से बना स्टेडियम पर लोगो ने कब्जा कर मवेशी बंधे जा रहे है सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर रही है. इसीलिए ब्लांक स्तर पर बड़े स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण इन स्टेडियमों में कई साल बाद भी खेलकूद की कोई प्रतियोगिता नहीं हो पा रही है. ऐसा ही एक मामला श्योपुर के विजयपुर क्षेत्र में देखने को मिला है जहां एक करोड़ रुपये की लागत से, सिद्धबाबा मेला मैदान में स्टेडियम का निर्माण तो हो गया, लेकिन तीन साल में किसी खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन तो दूर स्टेडियम के रखरखाव के लिए कर्मचारी की नियुक्ति तक नहीं की गई है. अब तो आस-पास के लोग खाली पड़े स्टेडियम में अपनी मवेशी भी बांधने लगे हैं।
