*BIG-BREKING पुलिस ने 10 दिन से गायब लड़के को खोज कर परिजनों के सुपुर्द कर लौटाई खुशिंयाॅ,परिजनों ने किया पुलिस का धन्यवाद*




शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक  राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा एक नाबालिग लड़के को खोज कर परिवारजनों के सुपुर्द कर परिवार जनों के दिलों में खुशी की लहर भर दी व परिवारजनों ने भी पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।



यह था मामला


16 सितंबर को फरियादी कल्याणसिंह पिता सुखराम यादव निवासी ग्राम श्रीपुरा ने पुलिस थाना गोवर्धन आकर जुवानी रिपोर्ट की थी कि मेरा लड़का देशांत यादव उर्फ छोटू उम्र 15 साल का है। 14 सितंबर को करीब 09 बजे सुबह देशांत बैराड़ परीक्षा देने का कहकर बैराड़ गया और वापस नहीं आया आस-पास रिश्तेदारी में काफी तलाशा नहीं मिलने पर रिपोर्ट करने आया हूं, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोवर्धन में अपराध क्रमांक 57/18 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। 

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी गोवर्धन गब्बर सिंह गुर्जर एवं कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि. (रे.) जितेन्द्र शाक्य द्वारा को सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की वीडियो फुटेज खंगाली गई काफी मसक्कत के बाद सी.सी.टी.व्ही. वीडियो फुटेज में उक्त लड़का ग्वालियर तरफ जाने वाली ए.सी. बस में बैठते देखा जिससे पता चला के लड़का ग्वालियर तरफ गया है, एवं सायबर सैल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर.विकास,आर देवेन्द्र द्वारा उक्त बच्चे के मोबाईल नंबर को लगातार ट्रेस किया गया। बाद आज सायबर सैल से मोबाईल लोकेशन एवं  मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम सउनि जण्डेल सिंह, आर. प्रदीप गुर्जर,आर.बहीद खाॅन, आर. राजकुमार, मय परिवारजनों के शिवहरे होटल मोहना पहुंची जहां एक लड़का हूवहू देशांत जैसे हुलिए का दिखा, जिसे परिवारजनों को दिखाया तो पता चला कि वह देशांत ही है। जिसे पुलिस टीम द्वारा दसत्याब कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।

इस सम्पूर्ण कार्य में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी गोवर्धन गब्बर सिंह गुर्जर,कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि.(रे.) जितेन्द्र शाक्य, सायबर सैल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी की रही। 

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण पुलिस टीम को पुरस्कृत करने को कहा गया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.