पोहरी। विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृषिटगत रखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र-24 के अधिकारी-कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन की बौद्धिक क्षमता संवर्धन के लिए 25 से 30 सितंबर तक छह दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। संपूर्ण प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न होगा।
प्रशिक्षण कक्ष क्रमांक-1 एवं 2 में एमटी अंशुल श्रीवास्तव, विजय ओझा, प्रोफेसर जी.एस.गिल तथा मॉडल स्कूल के प्राचार्य एमटी एम.के.शर्मा द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट की कार्यप्रणाली के वारे में सविस्तार बताया गया। मशीनों को एक दूसरे से कनेक्ट करना, बैटरी क्षमता, स्विच ऑन-ऑफ, कंट्रोल यूनिट(सीयू), वैलिट यूनिट (वीयू) तथा वीवीपैट की फुलफार्म से अवगत कराया। साथ ही मतदाता द्वारा वैलिट यूनिट पर वटन दवाने के पश्चात 7 सेकेण्ड तक वीवीपैट में प्रत्याशी का नाम एवं चिन्ह प्रदर्शन को लेकर बार-बार अभ्यास कराया गया।
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी -24 पोहरी मुकेश सिंह द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के सुचारू रूप से क्रियानवयन हेतु विनोद मुद्गल वीआरसीसी को प्रशिक्षण प्रभारी तथा मोतीलाल खंगार वीईओ. को उपस्थिति प्रभार के सहित केम्पर आरओ पानी के निरीक्षण का दायित्व सोंपा गया है। प्रथम दिवस दोनों पालियों में 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पोहरी में ईवीएम-वीवीपैट का बौद्धिक क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण.
0
Wednesday, September 26, 2018
Tags