इंदौर। चंदन नगर इलाके में बुधवार देर रात भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ के कार्यकर्ता थाने के सामने इकट्ठा हो गए। इतना ही नहीं, वार्ड पांच के भाजपा पार्षद और उनके समर्थकों को खुद को बचाने के लिए थाने में शरण लेनी पड़ी। वहीं, कांग्रेस व भाजपा समर्थकों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा।
जानकारी के अनुसार, वार्ड पांच के पार्षद राजेश चौहान ने पुलिस को बताया कि उनके समर्थक अनिल खाटवा उर्फ एडी के साथ कांग्रेस नेता योगेंद्र मौर्य व उसके कुछ साथियों ने मारपीट की थी। उसी सिलसिले में वे समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो मौर्य व समर्थक भी आ गए। यहां दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में गाली-गलौज शुरू हुई अौर मारपीट में बदल गई।