नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का सामना वानखेड़े के मैदान पर हुआ जहां पर कप्तान विराट कोहली की टीम ने आईपीएल के इस सीजन जीत का चौका लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 10 विकेट से हराने का काम किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाने का काम किया। जवाब में आरसीबी की टीम ने देवदत्त पाड्डिकल के शतक और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर बिना कोई विकेट खोये मैच को 16.3 ओवर में ही जीत लेने का काम किया।