रामगजमडी-आज मालवा भूषण विश्वरत्न सुरीश्वर सूरी जी महाराजा की निश्रा एवम आशीष से नवरत्न परिवार का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर श्री संदीप मेहता, सहसचिव विकल्प डांगी, प्रचार मंत्री अंशुल मेहता चुने गए।
पूर्व में यह चुने जा चुके है
श्री विकास जी श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष श्री सुशील गोखरू वही सचिव पद पर श्री अभिषेक बम को चुना जा चुका है
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी की रिपोर्ट