पोहरी-जिले में कोरोना की रफ्तार अब ग्रामीण क्षेत्र में पुहंच गई है पोहरी में भी अब प्रतिदिन कोरोना के मामले आ रहे है आज प्राप्त रिपोर्ट में पोहरी विकासखंड में कुल 19 कोरोना पॉजीटिव आए है सेवाखेड़ी, परिच्छा,छर्च,पोहरी में ,सोनीपुर, एव कृष्णगज ,गोबरा,थाना में पॉजीटिव मरीज मिले है बात की जाए तो इन पॉजीटिव केश में दूल्हा एव स्टाम्प बेंडर भी पॉजीटिव आया है
