कोटा -आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज पर पहली बार अंतर्यात्री महापुरुष- द वाॅकिंग गाॅड फिल्म की काेटा शहर में शूटिंग पूरी हाे चुकी है। शूटिंग शहर के एक प्राइवेट स्कूल की गई।
इसमें खादी से खुद्दार बनकर आत्मनिर्भर हाेने के राेल में मिसाल पेश की है। फिल्म में चुनिंदा स्थानीय लाेगाें काे भी माैका दिया है। इस फिल्म में जयपुर के 12 साल के साश्वत ने आचार्यश्री का राेल निभाया है। जिसने आ त्म निर्भर बनने का संदेश देते हुए चरखे पर पिता के लिए खादी की टाेपी बनाई है।
मूवी के डायरेक्टर अनिल कुलचेनिया ने बताया कि मूवी के काेटा में शाॅट कम्पलीट कर लिए है। अब यह फिल्म बनकर तैयार है। नंवबर में 65 देशाें में 1000 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से राहुल जैन ने देशभरमें खाेले हाथ करघा केंद्र, सालाना टर्न ओवर 51 लाख
टाेंक जिले के आवां निवासी राहुल जैन ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से खादी काे प्राेत्साहित करने के लिए मप्र. के कुंडलपुर, बीना-बारह, सागर जेल, आगरा जेल, जबलपुर, छत्तीसगढ़ के डाेंगरगढ़, महाराष्ट्र के काेपर गांव, रामटेक, राजस्थान के टाेंक जिले के आवां कस्बे में हथकरघा केंद्र खाेले। जिनका सालाना टर्न अाेवर 51 लाख है। राहुल बताते हैं कि उन्हाेंने सबसे पहले 3 मशीन, 2 श्रमिकाें से केंद्र शुरू किया था। वर्तमान में 23 मशीने चल रही है, 30 परिवाराें काे राेजगार मिल रहा है। जेल के कैदी औ र ग्रामीण जनता काे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। काेटा के हाड़ाैती खादी ग्रामाेद्याेग में बने कपड़े और आयटम की खासी डिमांड है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी