भोपाल। भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में ऑक्सीजन टैंकरों के परिवहन में मदद की जाएगी इसके लिए प्रस्तावित रूट भी तैयार कर लिया गया है। इंदौर से जामनगर ऑक्सीजन एयर रूट के बाद अब ग्वालियर-रांची और भोपाल से रांची ऑक्सीजन एयर रूट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्य प्रदेश को की जाएगी। मध्य प्रदेश से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वायुसेना के विमान से भोपाल, ग्वालियर से रांची जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे। इधर इंदौर शहर में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए मदद कर रही वायुसेना ने अपने विमान को लगातार दूसरे दिन इंदौर भेजा। जामनगर से आया सी-17 विमान यहां से खाली टेंकर को लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। वहां से ऑक्सीजन लेकर टेंकर सड़क मार्ग से वापस आएगा। संभावना है कि अगले कुछ दिनों तक विमान रोजाना आएगा।
ऑक्सीजन टैंकर के लिए वायुसेना के विमानों का प्रस्तावित रूट
24 अप्रैल को एक टैंकर, भोपाल,
25 अप्रैल को दो छोटे टैंकर, ग्वालियर
26 अप्रैल को एक टैंकर, भोपाल
27 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल
28 अप्रैल को दो छोटे टैंकर, ग्वालियर
29 अप्रैल को एक टैंकर, भोपाल
30 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल
1 मई को दो छोटे टैंकर, ग्वालियर