भोपाल। राज्य सूचना आयोग में हुई सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अवैधानिक बताया है। उन्होंने राज्यपाल से नियुक्तियों के प्रस्ताव को वापस करने की मांग की है। अजय सिंह ने कहा है कि अगर नियुक्तियों पर रोक नहीं लगी तो वे अदालत में चुनौती देंगे।
सिंह ने आरोप लगाया कि जो सूचना आयुक्त बनाए गए हैं, वे दागी, संघ से जुड़े, मंत्रियों के रिश्तेदार और भाई-भतीजे हैं। सिंह ने कहा कि नियुक्तियों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और केंद्रीय सूचना आयोग की चयन प्रक्रिया की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार को इस संबंध में छह बार पत्र लिखे थे। नियमों पर ध्यान दिए बिना अपने ही लोगों को उपकृत कर दिया गया। अंतिम पत्र में सूचना आयुक्तों की नियुक्तियां चुनाव के बाद करने के सुझाव पर ध्यान नहीं दिया।
अवैधानिक है सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों- अजय सिंह
0
Thursday, October 04, 2018