उत्तरप्रदेश-शामली जिले में चौसाना चौकी क्षेत्र में कमालपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने होमगार्ड संजय को गोली मार दी। होमगार्ड और एक सिपाही चेकिंग कर रहे थे। जब उन्होंने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए।
घायल होमगार्ड संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। गोली सीने में लगी है। होमगार्ड को गोली मारने के साथ ही उसके साथी सिपाही से भी मारपीट की गई, दोनों पुलिसकर्मियों की राइफल भी बदमाश छीनकर ले गए। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बड़ी खबर- चेकिंग के दौरान होमगार्ड को मारी गोली, राइफल छीनकर फरार
0
Wednesday, October 03, 2018
Tags