शिवपुरी- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2019 को शुष्क दिवस घोषित होने के कारण शिवपुरी जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें बॉटलिंग इकाई सी.एस.-1बी एवं देशी/विदेशी मदिरा मद्य भाण्डागार तथा एफ.एल.3, 6, 7 दुकानें पूर्णतः बंद रखी जाकर मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।