शिवपुरी,-नवीन 33 के.व्ही. छितरी लाईन पर कार्य किए जाने हेतु 24 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक 132 केव्ही उपकेन्द्र करैरा से निर्गमित 33 के.व्ही. नरौआ फीडर पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके तहत उपकेन्द्र नरौआ, नरवर एवं मगरौनी पर विद्युत प्रदाय प्रभावित होगा।