योगेन्द्र जैन पोहरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज 12 वी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसी क्रम में पोहरी अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलौआ के एक गरीब किसान मलखान सिंह कुशवाह के बेटे हरिसिंह कुशवाह ने 12 वीं में 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लाकर अपने गांव व पिता का गौरव बढ़ाया है। हरिसिंह की तीन विषयों में डिस्टेंशन लगी है। भले ही यह नंबर अन्य बच्चों की तुलना में कम हो, लेकिन यह नंबर किसी मेरिट लिस्ट से भी कम नहीं हैं क्योंकि हरिसिंह ने यह नंबर संसाधनों के अभाव में अपनी स्वयं की मेहनत के बल पर प्राप्त किए हैं। हरिसिंह पोहरी के स्वामी विवेकनन्द स्कूल में पढ़ता है। हरिसिंह की इस उपलब्धि पर पूरे गांव एवं परिवार में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
