योगेन्द्र जैन पोहरी- लोकसभा के 6 वे चरण के महाकुंभ में मतदाताओ ने भी डुबकी लगाने में कोई कसर नही छोड़ी है ।सुबह से ही घरो से निकलकर महिला पुरुष व नव मतदातों ने बढ़ चढ़कर मतदान करने में भाग लिया और मतदाता केंद्रों पर लंबी लंबी कतारों में अपने मत का प्रयोग करते हुए देखी दिए यदि पोहरी विधानसभा की बात करे तो जागरूकता अभियान का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला जहाँ पर महिला व पुरूष हाथों में मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने के लिए पुहंचे, पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह में कृष्णगंज पंचायत के कृष्णगंज शासकीय विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान किया एव लोगो से अधिक से अधिक मतदाता करनी की अपील की। ऐसा ही नजर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला जहाँ पर दूल्हा घरो से बारात से पहले मतदान करते हुए दिखाई दिए और ग्राम डागबर्बे में रामसेवक किरार ने भी अपने मत का प्रयोग किया । पोहरी क्षेत्र में शादी के सीजन के बाद भी लोगो ने बढ़ा चढ़ भाग लिया
