प्याज की कीमत में उछाल,50 के पार पहुँची,शहर सहित जिलेभर में बड़े पैमाने पर है प्याज का भंडारण



शिवपुरी-प्याज के दाम काबू में रखने के लिए सरकार हर बार बड़े बड़े प्रयास करती है और वह प्रयास विफल साबित होता हैं।इस बार भी प्याज ने आम लोगों को रुलाना शुरू कर दिया। शिवपुरी मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है,जो पिछले वर्ष से अधिक है।जानकारों के अनुसार प्याज का स्टॉक काफी मात्रा में किया जाता है,जिसके कारण मंडियों में आवक कम हो जाती है और कीमत सिर चढ़ कर बोलती है। प्याज की खपत के मुकाबले आवक कम होने से प्याज की कीमत बढ़ रही है।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल खराब होने से व नई फसल की तैयारी में विलंब हो जाने की आशंकाओं से प्याज की कीमतों में बढ़ावा मिल रहा है।
बताया जाता है कि जब नासिक की प्याज आएगी तब लोगों को राहत परन्तु अभी नासिक की प्याज को आने में समय लगेगा यानी कि अभी प्याज का तड़का लोगों को और रुलाएगा।
*शिवपुरी में बड़े पैमाने पर है भंडारण*
शिवपुरी जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में बड़े पैमाने पर प्याज का भंडारण किया गया है।मुख्यालय पर करौंदी क्षेत्र,मेडिकल कॉलेज के समीप,ठकुरपुरा,संजय कॉलोनी,कमलागंज,सईसपुरा,महल सरांय पुरानी शिवपुरी,गौशाला क्षेत्र,नॉन कोल्हू पुलिया के पास, मनियर फतेहपुर सहित आदि कई स्थानों पर गोदामों में प्याज का भंडारण किया गया है।अगर प्रशासनिक अमला शहर सहित जिलेभर में प्याज के भंडारण पर छापामार कार्रवाई करता है तो यह तय मानिए की एकाएक बड़े प्याज के आम जल्द ही नीचे गिरते दिखाई देंगे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.