शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में सोमवार को मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मिशन इन्द्र धनुष की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रम के तहत 1357 ग्रामों में 2 लाख 20 हजार 962 घरों में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 1 लाख 22 हजार 261 बच्चों एवं 21 हजार 943 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन के रूप में 23 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक टीकाकरण चलेगा। इसके तहत जिले में लगभग 4 हजार 926 नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों तथा 1534 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
मिशन इंद्रघनुष शुभारंभ शिविर में जिला क्षय अधिकारी डाॅ.आशीष व्यास, आर.एम.ओ. डाॅ.राजकुमार ऋषीश्वर, डीपीएम डाॅ. शीतल व्यास, डिप्टी एमआईयू श्रीमती लक्ष्मी जेउरकर, डीपीएचएनओ श्रीमती सोभना दरपे, आर.बी.एस.के.प्रभारी डीईआईएम श्री अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, अल्का श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
मिशन इंद्रघनुष शुभारंभ शिविर में जिला क्षय अधिकारी डाॅ.आशीष व्यास, आर.एम.ओ. डाॅ.राजकुमार ऋषीश्वर, डीपीएम डाॅ. शीतल व्यास, डिप्टी एमआईयू श्रीमती लक्ष्मी जेउरकर, डीपीएचएनओ श्रीमती सोभना दरपे, आर.बी.एस.के.प्रभारी डीईआईएम श्री अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, अल्का श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

