एबीजेपीएम में महासचिव बने पत्रकार लोढ़ा,पत्रकारों ने दी बधाई



पेटलावद/झाबुआ-अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ (एबीजेपीएम)के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल (इंदौर) ने महासचिव पद पर संजय पी. लोढ़ा पेटलावद को नियुक्त किया है।
 समग्र जैन समाज के पत्रकारो की इस प्रतिनिधि संस्था में श्री लोढ़ा की नियुक्ति पर मध्यप्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र और राजस्थान के पत्रकारो  ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि श्री लोढ़ा महासंघ में सक्रियता के साथ समाजहित में धार्मिक एवं जैन पत्रकार साथियों को एकजुट करते हुए कार्य करते रहेंगे। 
इनकी नियुक्ति पर अजित मोदी प्रतापगढ़, रक्षित सेठ जामनगर, विजय मेहता राजकोट, निर्मल मेहता भोपालगढ़(जोधपुर), संदीप डाकोलिया करही, राजेश नाहर खेतिया, अभिषेक बड़जात्या इंदौर, हिम्मत मेहता रावटी, ऋतुराज बुड़ावनवाला खाचरोद, विशाल बागमार करही, सन्दीप महेंद्र जैन मेघनगर, विमल कटारिया सैलाना, नीलेश जैन , शिरीष सकलेचा बड़ावदा, योगेंद जैन पोहरी, गौरव दुग्गड़ चापड़ा, नेमीचंद कावड़िया करही, प्रतीक डोशी मंदसौर, अर्पित चोपड़ा खवासा, मनोज भंडारी सैलाना,मनोज जैन प्रीतमनगर, अनूप भण्डारी मेघनगर,अरविंद लोढ़ा सारंगपुर,दीपक जैन सुसनेर, मयंक बाफना ,अजय गांधी बामनिया,कमलेश नाहर रानापुर, मेहुल बम बामनिया , अनुरोध जैन इंदौर, संजय जैन झाबुआ, देवेंद्र सांड, प्रदीप बाफना बड़ावदा , कमलेश काकड़ीवाला आलीराजपुर, राकेश डूंगरवाल करवड़, मनीष कुमट झकनावदा, रोहित सकलेचा नलखेड़ा, प्रकाश लोढ़ा रतलाम, जितेंद्र बाबेल पिपलोदा, पंकज जे पटवा , सन्दीप बरबेटा पेटलावद, सतीश जैन शुभम पालरेचा बाजना , अनिल जैन सहित अनेक पत्रकारो श्री लोढ़ा को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्य्क्ष खारीवाल जी का आभार व्यक्त किया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.