फूल एवं पेन सहित अन्य उपहार देकर किया सम्मानित,शिक्षक दिवस मनाकर माँगा आशीर्वाद


उमेश लोधी पिछोर-जिले के पिछोर कस्बे में स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया  कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्राचार्य उमेश लोधी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक श्री विजयराम लोधी ने डॉ.राधाकृष्णनन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि शिक्षक वो नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसें बल्कि शिक्षक तो वो है जो आने वाले कल की चुनौतियों के लिए छात्रों को तैयार करे साथ बताया कि डॉ.राधाकृष्णनन राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति होने के साथ साथ एक अच्छे शिक्षक थे इसलिए पूरे राष्ट्र में उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए हमें जीवन में गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनकी बात मनना चाहिए वहीँ स्कूल के छात्रों ने पेन, फूल और गिफ्ट देकर शिक्षकों को सम्मानित किया तो शिक्षकों ने भी बच्चों को टॉफियां खिलाईं और उनको आशीर्वाद दिया इस मौके पर मुख्य अतिथि विजयराम लोधी,स्कूल प्राचार्य उमेश लोधी,सुरेन्द्र सर,रवि सर,पूजा मेम,राधा मेम,गजाला मेम,रीना मेम,मोनिका मेम,गायत्री मेम,भावना मेम,सपना मेम,सोनम मेम,राजकुमारी मेम,साक्षी मेम,अजवेंद्र सर,मिहीलाल, देवेंद्र ,नवदीप ,दिनेश,नीतेश लोधी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.