ट्रांसफर में पईसा लगेगा,इससे बढ़िया तो सस्पेंड ही करा देते हैं- इमरती देवी



भोपाल-मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार की स्थिति अपने खुद के कार्यकर्ता एव विपक्ष दोनो कारणो से खराब चल रही है एक ओर अल्पमत की सरकार को मुख्यमंत्री कमलनाथ चल रहे है दूसरी ओर मंत्रियो के बयानों के चलते भी स्थिति खराब है चाहे मंत्री श्रीमती इमारती देवी का बयान हो या मंत्री जीतू पटवारी का मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए सिर दर्द बन गया है।
ट्रांसफर उद्योग के नाम से चर्चा में रहने वाली कमलनाथ सरकार एक बार फिर गर्माहट के साथ जनता के बीच सुर्खियां बटोर रही है, बजह कोई जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर नहीं है बल्कि जिस ट्रांसफर उद्योग को लेकर विपक्ष के निशाने पर है आज भी उसी से चर्चा का विषय बन गई है । वाकया कुछ इस प्रकार है कि कमलनाथ सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने खुले तौर पर कहा कि ट्रांसफर कराने में पैसा लगता है, ये अकेली इमरती नहीं है जो इस बात को कह रही है बल्कि इससे पहले भी कांग्रेस के कई विधायक हैं जो अपने मंत्रियों पर ये आरोप लगा चुके हैं कि ट्रांसफर के लिए मंत्रियों के रिश्तेदार और और उनके कर्मचारी पैसे की मांग करते हैं ।
  बात कुछ दिन पूर्व की है, मंत्री इमरती देवी अपने क्षेत्र डबरा के दौरे पर थीं, इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने शिकायत की कि डबरा अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अपने काम के प्रति लापरवाह है इसलिए उनका ट्रांसफर कराया जाए,इस पर मंत्री इमरती देवी ने मुस्कुराते हुए कहा कि ट्रांसफर में पैसा लगेगा इससे बढ़िया तो सस्पेंड ही करा देते हैं, मंत्री के इस बयान में कितनी सच्चाई है ये कहना तो उचित नहीं किंतु ये बात तो स्पष्ट हो गई है कि कमलनाथ सरकार में ट्रांसफर उद्योग खूब फल फूल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.