पूर्वमंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने व्यक्त की संवेदनायें 



शिवपुरी- पूर्वमंत्री मध्यप्रदेश शासन और वर्तमान विधायक षिवपुरी श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने सुभाषपुरा शिवपुरी में निवासरत दिवंगत प्रधानाध्यापक रामनारायण माथुर के निवास पर जा कर शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनायें व्यक्त की। आपने परिवार जनों से गहरी आत्मीयता व्यक्त करते हुये उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण के लिये तत्काल पहल भी की। उल्लेखनीय है कि स्व.रामनारायण माथुर सेवा-निवृत अधिकारी,कर्मचारी पेंषन महासंघ इकाई जिला षिवपुरी के अध्यक्ष श्री के.एस.माथुर के चाचा थे। इस अवसर पर उनके परिवारजन सर्वश्री के.एस.माथुर,दिनेष माथुर, राजेन्द्र माथुर,राजकुमार माथुर, परिवार की महिलाओं और बच्चों के अलावा जनप्रतिनिधयों पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पार्षद भानुदुबे के अलावा सेवा निवृत अधिकारी,कर्मचारी पेंषन महासंघ इकाई जिला षिवपुरी के अन्य पदाधिकारी श्री सतीष श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष, जी.जी.माथुर, के.एन.श्रीवास्तव- जिला उपाध्यक्ष, श्रीवल्लभ श्रीवास्तव- वरिष्ठ सचिव,आर.एस.माथुर -तहसील अध्यक्ष, अरुण अपेक्षित - मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।
कुछ देर के उपरांत सेवा-निवृत अधिकारी,कर्मचारी पेंषन महासंघ इकाई जिला षिवपुरी के उपरोक्त सभी पदाधिकारियों ने प्रगतिषील कायस्थ युवा मंच के संस्थापक, समाज-सेवी, पूर्व बी.आर.सी. श्री शषीकांत खरे के चंडीगढ़ में हुये आकस्मिक निधन पर उनके दुखी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने के प्रार्थना की और दो मिनिट का मौन धारण किया। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.