योगेन्द्र जैन पोहरी-सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम भावखेड़ी में शौच को गए दो मासूमो को गाँव के दो लोगो द्वारा मौत के घाट उतार दी था इस घटना के बाद देश सहित प्रदेश में इस घटना की घोर निदा की गई।आरोपी को कठोर से कठोर सजा की मांग भी की गई।आज शिवपुरी विधानसभा के ग्राम भावखेड़ी में पीड़ित परिवार से मिलने शिवपुरी विधायक एव पूर्व मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया पीड़ित परिवार से मिली।एव हर संभव मदद करने का आश्रासन पीड़ित परिवार को दिया साथ मे राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट से पीड़ित परिवार को एक -एक लाख की आर्थिक सहायता आवास स्थापना के लिए प्रदान की गई।

