शिवपुरी- प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बुधवार को करैरा जनपद पंचायत के ग्राम दिनारा में आपकी सरकार आपके द्वार जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई। आवेदकों की समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया गया। शिविर में कुल 329 आवेदन आए।
‘आपकी सरकार आपके द्वार’ सरकार का उल्लेखनीय कदम-विधायक
जनपद पंचायत करैरा के ग्राम दिनारा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जसमंत जाटव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सरकार का उल्लेखनीय कदम है। प्रशासन द्वारा इसका बेहतर ढंग से संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणजनांे से कहा कि शिविर में अपनी समस्या बताए। सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिन आवेदनों को मौके पर निराकृत नहीं किया जा सकता। उनके लिए समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन ने उन्हें अपना प्रतिनिधि के रूप में चुना है। क्षेत्र के विकास के लिए वह कृत संकल्पित है। विकास कार्यों पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है और जो भी काम लंबित है, उन्हें पूरा किया जाएगा।
शिक्षा सभी के जरूरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी
विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है। हर बच्चें को शिक्षा मिलनी चाहिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बेटा हो या बेटी सभी के लिए शिक्षा जरूरी है। यदि गरीबी हटाना है, तो बच्चों को शिक्षित करें ताकि बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर नौकरी, व्यवसाय आदि रोजगार प्राप्त कर सके। साथ ही उन्होंने पोषण अभियान के संबंध में ग्रामीण जनों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुपोषण में जिले की स्थिति ठीक नहीं है। कुपोषण को मिटाने के लिए सभी को संकल्पित होकर काम करना होगा। बच्चों को अच्छा पोषण दें। पोषण अभियान के तहत पोषण संबंधी जागरूकता के लिए काम किया जा रहा है।
