शिवपुरी। शब्द प्रवाह साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच उज्जैन द्वारा 2019 के अखिल भारतीय पुरस्कारों की घोषणा करते हुए संस्था सचिव संदीप सृजन ने बताया कि 2019 में कार्यकारिणी समिति द्वारा स्व. लक्ष्मीनारायण सोनी स्मृति गजल सम्मान के लिए गज़़ल के लीजेंड शायर, व्यंग्यकार एवं नई गज़़ल पत्रिका के सम्पादक डॉ. महेन्द्र अग्रवाल के गजल संग्रह फनकारी सा कुछ तो है को चयनित किया गया है। उन्हें 7 सितम्बर शनिवार को कालिदास अकादमी उज्जैन में नेशनल बुक टस्ट के पुस्तक मेले में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। इससे पूर्व उन्हें साहित्य अकादमी म.प्र. द्वारा उनकी निबंधात्मक व्यंग्य कृति -स्वरों की समाजवादी संवेदनायें के लिए वर्ष 2014 के राजेन्द्र अनुरागी पुरस्कार तथाजबलपुर की साहित्यिक संस्था कादम्बरी द्वारा भ्रष्टाचार पर केन्द्रित उपन्यास ''गिद्धराजÓÓ के लिए रामानुजलाल श्रीवास्तव सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।
