भावखेड़ी हत्या मामला-माँ ने की मांग,मेरे बेटे के हत्यारो को हो फाँसी



योगेन्द्र जैन पोहरी- शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम भाव खेड़ी में सड़क किनारे शौच को गए दो बच्चों को गांव के ही 2 युवकों ने लाठी मार कर मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी के अनुसार जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भाव खेड़ी मे सुबह गांव के दो बच्चे जो आपस मे बुआ भतीजा थे गांव के दो लोगों ने उन पर लाठी से वार कर दिया इस वार से गभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।बच्चों की मौत के बाद गाँव मे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ।सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी और पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके शिवपुरी कोतवाली ले आयी है जंहा उनसे पूछताछ की जा रही है
जबकि गाँव मे आज भी तनाव का मोहाल बना हुआ है
इसी बीच हर खबर पर नजर की टीम भी पीड़ित परिवार से मिली एव परिजन से जान की क्या करना हत्या के हो सकते है लेकिन कोई पुरानी लड़ाई भी आरोपी गण की नही थी।जबकि मुतक बच्चे की माँ श्री मति सम्पत बाई से बातचीत में बच्चे के हत्याओं को फाँसी की सजा की मांग की है पीड़ित परिवार ने बताया कि दो बहनों को बीच अकेला भाई था दोनो बहनों का बहुत प्यारा था लेकिन हत्याओं ने मेरे बच्चों को मार दिया।प्रशासन एव सरकार आरोपियो को फाँसी की सजा दे।तभी बच्चों की आत्म को शांति मिलेगी।
ऐसा नही है साथ मे बच्चे की बुआ की भी हत्या आरोपी ने की थी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.