नसीराबाद - आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज समाधि स्थल पर मंगलवार को नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार नेमा द्वारा तीर्थकर प्रतिमा को खंडित किया जिसको लेकर जैन समाज काफी आक्रोशित हो गया जिसको लेकर बुधवार को नसीराबाद बन्द रहा साथ ही सभी समाज जन ताराचंद सेठी फ्रामजी चोक से सभी समाज जन एकत्रित हुए और वहां से केटोमेन्ट तक गये और उपखण्ड अधिकारी महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा इस निदनीय कृत्य को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त रहा और बाजार रहे सभी महिला पुरुष बच्चे सभी भारी हजूम में मौजूद रहे ज्ञापन के द्वारा यह मांग की गयी की अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार नेमा तुरंत अविलंब कार्यवाही की जावे साथ ही जैन समाज की धार्मिक आस्था पर किये गये प्रहार पर राहत प्रदान करने की मांग की गयी और समाधि मंदिर, कल्याणोदय तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा व पवित्रता बनाये रखने की मांग की गयी
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी की यह रिपोर्ट
