भोपाल। देश में कोरोना के मरीजे लगातार बढ़ रहे है मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने आज मीडिया को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में अब तक कुल 1402 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 891 तो भोपाल में 213 मरीजों की पुष्टि होने के बाद सभी का उपचार किया जा रहा हैं। वहीं अब तक कुल 69 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि 2 हजार से ज्यादा सैंपल दिल्ली भेजी गई है। जिनका रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रविवार को 700 रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इसके बाद बचे रिपोर्ट सोमवार को आएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार कोरोना के रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है बावजूद कोरोना के मामले थम नहीं है। लॉकडाउन में भी कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।
