पारसनाथ -जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति के कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित करते हुए मधुबन के जैन संस्था श्री सिद्धायतन के प्रबंधक रितेश कुमार द्वारा स्वच्छता समिति अंतर्गत सेवा दे रहे तमाम सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया गया। वहीं इस वैश्विक महामारी के समय समिति के पदाधिकारियों द्वारा जो मधुबन व आसपास के क्षेत्र में सेनेटाइज व साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया गया, उसके लिए समिति के संरक्षक दीपक मैपानी, राकेश गुप्ता, पिंकू साहू को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर तलेटी तीर्थ संस्था द्वारा सफाई कर्मियों को राशन दिया गया, जबकि दीपक भाई मेपानी द्वारा समिति के कामगारों को राशि प्रदान की
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
