इंदौर- इंदौर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई। देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी इंदौर थाना प्रभारी भी रहे।
कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उन्होंने दम तोड़ा है।
कोरोना से थाना प्रभारी की मौत से पुलिस कर्मियों को बड़ा सदमा लगा है। बता दें मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर जिला कोरोना से प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 891 पहुंच गई है।
वहीं इंदौर में 48 लोगों ने दम तोड़ा है। मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1400 के पार पहुंच गया है।
