रावण' ने दी अपनी प्रतिक्रिया.. अनुपम खेर के ट्वीट पर दिया ये जवाब

'
मुंबई। कोरोना के चलते देश मे लॉक डाउन होने के कारण दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है जिसका लाभ युवा पीढ़ी भी आनंद के साथ ले रही है।
वर्तमान में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के एक ट्वीट पर 'रामायण' में रावण का किरदार निभा चुके अरविंद त्रिवेदी ने री-ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
6 घंटे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है के 'ये मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्चा भी क्या गजब की जगहें हैं.. यहां गरीब बाहर भीख मांगते हैं, और अमीर अंदर'
इस ट्वीट पर अरविंद त्रिवेदी ने री-ट्वीट कर लिखा है कि 'एक दिन मैं सोच रहा था, भगवान, अल्लाह,GOD सब अलग अलग हैं तो सबने इंसान एक जैसा कैसे बनाया? Original किसने बनाया और Copy किसने किया? बस उस दिन समझ गया भगवान तो एक ही है बस इंसान भटक गया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.