भोपाल । कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल अगले चुनाव तक बढ़ा दिया गया है। प्रशासकों के अधिकार वापस लेकर पुराने जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष को फिर से जिम्मेदारी दी गई है । इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है।
पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी से लड़ने में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मदद मिलेगी । हम इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करेंगे। गोपाल भार्गव ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के काम शुरू किए जाएंगे। महामारी के दौर में बेरोजगारी कम करने की सरकार की कोशिश कर रही है।