राजनीतिक हलचल-जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सीट के बाद से अब पार्टी में इस बात की चर्चाएं चल रहीं हैं कि कांग्रेस की रिक्त हुई सीट से किसे उम्मीदवार बनाया जाये जिससे वह जीत हासिल कर पार्टी की स्थिति को सुदृढ कर सके। बताया जाता है कि क्षेत्र से की कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने और उनके पार्टी छोडने के बाद से दो नाम तेजी से उभर कर सामने आ रहे हैं इनमें एक नाम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव का है और दूसरा नाम युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह यादव का।
राजनैतिक सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस से किसे टिकट मिलेगा यह तो अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन चर्चाओं में इन दो नामों के साथ ही अन्य नामों पर भी विचार किया जा रहा है। उधर स्व.शर्मा से पराजित हुये भाजपा के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने भी क्षेत्र में सक्रियता बढा दी है। सूत्र बताते हैं कि रजौधा चुनाव में पराजित होने के बाद से ही जौरा की सीट पर सक्रिय हो गये थे। वह अपने घर पर आने वाले लोगों की जितनी मदद हो सकती थी करते थे। वैसे अभी विधानसभा के चुनाव होना तय नहीं है लेकिन संकट की घडी में कांग्रेस के राकेश और संजय क्षेत्र में सक्रिय होकर जहां लोगों को जितनी संभावित मदद कर रहे हैं वहीं भाजपा के दावेदार भी मदद करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। अब देखना है कि जौरा से किसकी किस्मत विधायकी का टिकट के लिये साथ देती है। लेकिन यह तय है कि विधानसभा चुनावों में इस बात को भी देखा जायेगा कि वैश्विक संकट में कौन सा नेता क्षेत्र में सक्रिय रहा और कौन नहीं रहा।