राजनीतिक हलचल-कमलनाथ सरकार को गिराने वाले प्रमुख भाजपाईयों को इन दिनों नींद नहीं आ रही है। नींद का कारण भाजपा सरकार बनने के बाद भी उनका अभी तक मंत्री न बनना है। मध्यप्रदेश में कोविड 19 के कष्ट के चलते अभी तक मंत्रीमंडल नहीं बन सका है।
इसी कारण कमलनाथ सरकार के पतन में सबसे ज्यादा भूमिका निभाने वाले दिग्गज भाजपा नेता परेशान हैं कि उन्हें अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्री नहीं बनाया है, जबकि शुरूआत में उम्मीद थी कि इन 6 से 12 दिग्गजों को प्रथम चरण में ही मंत्री बना दिया जायेगा। अभी फिलहाल अप्रैल में मंत्रीमंडल बनाने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं, जिस कारण मंत्री बनने योग्य दिग्गज भाजपाई अपने बुलावे के इंतजार में थक कर परेशान हो गये हैं।