प्रतापगढ़-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
आचार्य श्री ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के द्वारा जिस प्रकार इस कठिन समय में प्रशासन के साथ मिलकर भोजन वितरण व सेवा कार्य किए गए हैं वह अत्यंत सराहनीय है। मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय सगंठन सचिव एवं पैनल लॉयर अजीत कुमार मोदी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने वहां मौजूद दर्शनार्थियों को कोरोना से संबंधित सावधानियों को बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रात्रि भोजन के त्याग को साइंस ने भी माना है। इस अवसर न्यायाधीश ने आचार्य की पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस मौके पर चातुर्मास व्यवस्था समिति के प्रभारी दीपक दोषी एवं अन्य समाज जन उपस्थित रहे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी