पोहरी। लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पोहरी स्थित अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया और प्रदेश के सभी नागरिकों और आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह त्यौहार हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है। राज्यमंत्री ने अमर शहीदों का पुण्य-स्मरण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आशु जैमिनी, हरिशंकर धाकड़, युवा नेता जीतू राठखेड़ा आदि मौजूद रहे।
