पोहरी-कोरोना के बढ़ते मामले के बीच प्रशासन भी कितना गभीर है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन पोहरी नगर सहिय आस पास के इलाकों में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल रहे है उसके बाद प्रशासन व पोहरी का नगर परिषद अमला बेखबर है जिन इलाकों में मरीज मिल रहे है मरीज के घर सहित आस पास के इलाकों में सैनिटाइज नही किया जा रहा है जबकि मरीजों की देख रख में प्रशासन कितना गभीर है इसका बात तो मरीज से बातचीत में पता चलता कि पॉजीटिव आने के बाद मरीज की तरह स्वस्थ्य विभाग ध्यान ही नही देता है जबकि उसे बात करने का समय भी पोहरी अस्पताल प्रवंधन को नही है पोहरी में तो भगवान भरोसे स्वस्थ्य सेवा चल रही है दवा देने के बाद मरीज खुद अपना उपचार कसर रहा है या फिर भगवान भरोसे उसकी नैया पार लगा जाए
नगर परिषद के जिम्मेदारों की बात करे तो इस महामारी में कहा है यहां तो कोई नही जानता क्योंकि प्रतिदिन गल्ली मोहल्ले सैनिटाइज होना चाहिए यदि हो रहा होगा तो शासकीय कागजो में अवश्य होगा क्योंकि धरातल पर तो नही दिखाई दे रहा है अब देखना होगा इस ओर किसी का ध्यान जाएगा या भगवान भरोसे पोहरी की जनता रहेगी
