शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड की स्थिति एवं कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए प्रशासन की टीम के साथ पुलिस की टीम भी तैनात करें। प्रशासन और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा है कि मीडिया के माध्यम से भी सही एवं सकारात्मक जानकारी का प्रचार प्रसार हो। राशन सामग्री वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि गरीब परिवारों को समय पर राशन वितरण किया जाये।
प्रमुख सचिव ने कहा माईक्रो कंटेनमेंट में हर घर की ट्रेसिंग
प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर घर की ट्रेसिंग की जाये। जिस घर में कोविड पॉजिटिव केस आता है वहां मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाये और होम क्वॉरेंटाइन का पालन भी सख्ती से कराया जाये।