कोरोना संक्रमित मरीज या परिजन घर से बाहर निकलने की वीडियो बनाओ और पाए ईनाम



पोहरी।  पोहरी में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए प्रशासन भी सख्ती से कर्फ्यू का पालन करवा रहा है लेकिन मामले बढ़ते ही जा रहे है  पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अनुभाग के पोहरी क्षेत्र,बैराड़,छर्च  या पोहरी में कोरोना के संक्रमित पाए गए मरीज के परिजन घर से बाहर निकलने की पुख्ता सूचना देने वाले को  प्रशासन द्वारा 500 रूपये का ईनाम दिया जायेगा।  


बढ़ते कोरोना के संक्रण की चैन को तोड़ने हेतु संक्रमित मरीज के परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर न निकले इस लिए प्रशासन ऐसे सख्त कदम उठाये जा रहे है मरीज या मरीज के परिजन की जो भी पुख्ता सूचना देने वाले को 500 रूपये का ईनाम दिया जायेगा। 



सूचना देने वाला व्यक्ति पुख्ता वीडियो  एसडीएम, नायब तहसीलदार, इंसीडेट कमाण्ड़र तथा कंट्रोल रूम को भी भेज सकता है। वीडियो भेजने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जायेगा।

वीडियो भेजने के लिए

जेपी गुप्ता एसडीएम पोहरी

मो न-9425488045

सतेंद्र गुर्जर तहसीलदार पोहरी

मो न-9575066368

विजय शर्मा तहसीलदार बैराड़

मो न-9301220277

पूरन कुशवाहा नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी

मो न.9827728048

मरीज की वीडियो बनाते समय स्थान व समय वीडियो में होना अनुसार है इसके किया आपको google play store से timestamp camera aap  अपने मोबाइल फ़ोन में डाऊनलोड कर सकते है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.