मण्डी में कृषि उपज के क्रय-विक्रय में कृषकों की सहायता हेतु हैल्पडेस्क गठित

 




शिवपुरी। कोरोना वायरस संक्रमण की द्वितीय लहर से निर्मित परिस्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से मण्डी में कृषि उपज का क्रय.विक्रय सौदा पत्रक के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गए है एवं निर्धारित प्रक्रिया से अवगत कराया गया है। उक्त निर्देशों के मण्डी में क्रियान्वयन एवं व्यापारियों व कृषकों की सहायता हेतु विभिन्न कर्मचारियों का हैल्पडेक्स गठित किया गया है। गठित हैल्पडेस्क क्रमांक.1 में सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, शिवम शर्मा एवं सहायक ग्रेड.तीन नरेन्द्र पचैरी तथा हैल्पडेस्क क्रमांक.1 में सहायक उपनिरीक्षक शशिकांत महाजन, सहायक ग्रेड.दो श्रीमान जायसवाल, सहायक ग्रेड.तीन ललित चौधरी को नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति एवं जानकारी से सचिव कृषि उपज मंडी समिति को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.