किल कोरोना अभियान के तहत घर.घर जाकर नागरिकों का होगा सर्वे

 


शिवपुरी। कोविड.19 महामारी के तहत कई दिनों से 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले ने आ रहे है इसलिए जिले में जनता कफ्र्यू लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में पटवारियों के निवासरत न करने से ग्रामीणों के घरों से निकलने पर निगरानी नही हो पा रही है। आज रविवार से प्रारंभ किल कोरोना अभियान के तहत घर.घर जाकर नागरिकों का सर्वे भी प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आमजन को घर से बेवजह बाहर न निकलने की समझाइस दी जाएगी जिससे संक्रमण का फैलाव न हो। अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला ने निर्देश दिए है कि समस्त पटवारी अपने पंचायत मुख्यालय पर निवास करेंगे। एक पंचायत से दूसरी पंचायत में जाने अथवा घर से बाहर नागरिकों के कृषि कार्य के अलावा बाहर निकलने पर रोकेंगे। सर्वे टीम की आवश्यकतानुसार कोटवार तथा जनप्रतिनिधियों के साथ सहयोग करेंगे। बाहर से नागरिकों के ग्राम में आने पर स्कूल में एक सप्ताह के लिए आइसोलेट करेंगे तथा कोरोना जांच पश्चात मुक्त करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.