प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय स्ट्रेरिंग ग्रुप गठित

 


शिवपुरी। प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर दर्ज करने एवं रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से विभिन्न निर्माण विभागों के अंतर्गत कार्यरत नियोजकों के संस्थानों में रोजगार दिलाये जाने हेतु जिला स्तरीय स्ट्रेरिंग ग्रुप का गठन किया गया है। उक्त समिति नियमित रूप से बैठक कर प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों के पंजीयन एवं पात्रतानुसार विभिन्न विभागों (पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य, नगरीय विकास, कौशल विकास, स्वास्थ्य आदि)द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ देने एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करेगी। गठित समिति में कलेक्टर अध्यक्ष रहेंगे। समन्वयक के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सदस्य के रूप में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक, लोक निर्माण विभाग पीआईयू, कृषि विभाग के उपसंचालक, एमपीईबी के डीई, म.प्र.गृह निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, जिला रोजगार अधिकारी तथा सहायक समन्वयक के रूप में जिला श्रम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.