ग्वालियर। दो दिन से ग्वालियर में ऑक्सीजन संकट मंडरा रहा है। रविवार को इसमें रेमडेसिविर को लेकर मची भीड़ ने भी परेशानी और बढ़ा दी। रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने ऊर्जामंत्री के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन किया। ऊर्जामंत्री ने मौके पर पहुंचकर इंजेक्शन दिलाने का आश्वासन दिया है। रविवार को ग्वालियर में 1208 नए कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा लगभग 36 हजार पहुंच गया है, जबकि 44 मौत हुई हैं। इनमें से 29 मौत जिले के संक्रमितों की हैं। बीते दो दिन में जिले में 97 मौत हो चुकी है। हर दिन के साथ स्थिति बिगड़ती जा रही है।
कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। मध्य प्रदेश में तो हालत हर दिन के साथ बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश में हर दिन के साथ हजारों नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। जिस कारण ऑक्सीजन संकट गहरा गया है। खुद मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के अन्य मंत्री सिर्फ ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में लगे हैं। लगातार कोविड बेड बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश के महानगरों में भोपाल, इंदौर व जबलपुर के साथ ग्वालियर में भी स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। हर दिन के साथ संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिस कारण मुक्तिधाम में शव जलाने के लिए जगह तक नहीं है।