पोहरी- पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने अनुविभाग के सभी अधिकारियों से मुख्यालय पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।जारी निर्देशानुसार पोहरी में कार्यरत कई शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जिला मुख्यालय एवं सीमावर्ती जिलों ग्वालियर, श्योपुर आदि जिलों से अपडाउन कर अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जबकि शासकीय सेवा भर्ती नियम के अंतर्गत मुख्यालय पर निवास पर कर्तव्य निष्पादन करना अनिवार्य है। उक्त नियमों का पालन वर्तमान परिवेश में कोविड-19 वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए और भी आवश्यक हो जाता है।
एसडीएम जेपी गुप्ता पोहरी ने अनुविभाग पोहरी अंतर्गत शासकीय सेवा में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वह अपने मुख्यालय पर ही निवास कर शासकीय कर्तव्यों का निष्पादन करेंगे एवं आकस्मिकता अनिवार्यता की स्थिति में बिना कार्यालय प्रमुख की लिखित अनुमति के प्रस्थान नहीं करेंगे।
